नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसा हलवा जो न सिर्फ टेस्टी है बल्कि हेल्थी भी है । यह triveni halwa न सिर्फ खाने में टेस्टी है बल्कि easy to कुक भी है । ओर nutrition से भरपूर भी है । Ttriveni halwa की recipe आसान है ओर बनाने में भी बहुत कम समान की जरूरत होती है ।
Triveni halwa रेसिपी इन हिंदी
Triveni halwa banane के लिए आवश्यक सामग्री
150 ग्राम कद्दू कश की हुई गाजर ।
60 ग्राम बादाम ।
30 ग्राम मटर के दाने ।
स्वाद अनुसार शक्कर
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
1/4 छोटा चम्मच भीगी हुई केसर
1 बड़ा चम्मच घी
30 ग्राम पनीर के छोटे टुकड़े
6 कुटी हुई लॉन्ग
1/2 छोटा चम्मच गुलाब जल
700 ग्राम गुलाब जल
3 अंजीर के टुकड़े
त्रिवेणी हलवा बनाने की विधि
कड़ाही में दूध गर्म कर उसमे गाजर एवम मटर डाले । और पकाए । जब गाजर अच्छी तरह पक जाए तो उसमे बादाम , पनीर , शक्कर , इलायची पावडर , लॉन्ग , केसर , अंजीर वी घी डालकर अच्छी तरह मिलाएं । इस मिश्रण को अच्छी तरह पकाए । हलवा की तरह गाढ़ा होने पर केसर , इलायची पाउडर , एवम बादाम की कतरन से सजाकर गर्म गर्म परोसे ।
यह triveni halwa उन लोगो के लिए परफेक्ट है जो sweet और delicious ट्रीट ढूंढ रहे है । यह डिश फ्लेवर और खुशबू में रिच होती है ।
यह रेसिपी पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बताएं ।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें