Healthy roasted chana chaat recipe 2 minut snack recipe । रोस्टेड चना चाट रेसिपी

 Healthy roasted chana chaat recipe 2 minut snake recipe । रोस्टेड चना चाट रेसिपी

चना चाट एक पॉपुलर indian स्नैक है जो हर उम्र के व्यक्तियों द्वारा पसंद किया जाता है । यह रेसिपी roasted chana (chickpeas) , मसाले, व अन्य सामग्री जैसे टमाटर , प्याज , चटनी की सहायता से बनाया जाता है । इस रेसिपी को खास तौर पर as a street food की तरह enjoy किया जाता है पर इसे घर पर बनाना भी बड़ा आसान है । 
यह रोस्टेड चना चाट न केवल delicious है बल्कि easy to make भी है यानी इस रेसिपी को कोई भी आसानी से घर बैठा बना सकता है ।

Roasted chana chaat recipe



सामग्री
Roasted चना 1 कप
बारीक कटा टमाटर 1 
कटा खीरा 1 
बारीक कटी गाजर 1
कद्दू कस की पत्ता गोभी 1 
इमली की चटनी 1 चम्मच 
धनिया की चटनी 1 चम्मच 
भून जीरा पाउडर 1 चम्मच 
पुदीना पाउडर 1 चम्मच 
काली मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच 
कला नमक पाउडर 1/2 चम्मच 
कटा धनिया जरूरत अनुसार

विधि
सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करे । कटा धनिया डाल कर सर्व करे

रोस्टेड चना चाट एक टेस्टी ट्विस्ट है classic indian snack में ।  Crispy roasted chana बहुत परफेक्ट लगते है कुछ spices और चटनी के साथ । इस डिश को आप as a snack भी serve कर सकते है । या light meal की तरह एंजॉय कर सकते है । 
 इस easy and delicious recipe को आज ही अपने घर पर ट्राई करे । 


Tags
Chana Chaat

टिप्पणियाँ