Aalu ki chatni banane ki vidhi। ऐसे बनाए टेस्टी आलू की चटनी । Aalu ki chatni recipe

 ऐसे बनाए टेस्टी आलू की चटनी

चटनी भारत में  सबसे ज्यादा खाए जाने वाली डिशेज में प्रमुख स्थान रखते है । भारत के अलग अलग स्थानों पर अलग चटनी प्रसिद्ध है जैसे राजस्थान में लहसुन की चटनी , आंध्र प्रदेश की तरफ अदरक की चटनी  आदि आदि । 
Aalu ki chatni


नमस्ते दोस्तो चटनी की इसी कड़ी को हम आगे बढ़ते हुए आज हम आपको बताने जा रहे है आलू की चटनी के बारे में जो बिहार में काफी फेमस है ।  तो शुरू करते है aalu ki chatni recipe ।

आलू की चटनी  बनाने के लिए सामग्री

  1.  2 से 3 उबले आलू
  2. 1 से 2 बारीक कटी हरी मिर्च
  3. हरा धनिया जरूरत अनुसार
  4. काला नमक 1 चम्मच
  5. फेंटा हवा दही या छाछ 1 कप ( दही खट्टा न हो )

आलू की चटनी बनाने की विधि

  1. आलू , हरी मिर्च , नमक मिलाकर मिक्सर में ग्राइंड कर ले ।
  2. बाहर निकालकर फेंटा हवा दही या छाछ मिलाएं
  3. धनिया डाल कर सर्व करे ।
  4. याद रहे ग्राइंडर में दही या छाछ न डाले वरना aalu ki chatni पतली बनेगी

अब आप चाहे तो इस रेसिपी को पिठा या दाल कचोरी के साथ सर्व कर सकते है या अन्य भारतीय meal के साथ सर्व कर सकते हैं। 

उम्मीद करते है आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा । पसंद आए तो कमेंट करके हमे जरूर बताएं ।

टिप्पणियाँ